शरद पवार ने किया बड़ा खुलासा, पीएम मोदी से मुलाकात में मिला था ये ऑफर

शरद पवार ने किया बड़ा खुलासा, पीएम मोदी से मुलाकात में मिला था ये ऑफर

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने आज खुलासा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें साथ काम करने और बेटी सुप्रिया सुले के लिए मोदी केबिनेट में मंत्रिपद का प्रस्ताव मिला था लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

एक मराठी चैनल से बातचीत में शरद पवार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के दौरान उन्हें बीजेपी के साथ काम करने का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन उन्होंने साफतौर पर इस प्रस्ताव को ख़ारिज करते हुए पीएम मोदी से कहा कि ‘हमारे आपके संबंध अच्छे हैं, ये संबंध आगे भी अच्छे रहेंगे लेकिन आपके साथ काम कर पाना संभव नहीं है।’

शरद पवार ने खुलासा किया कि उनकी बेटी सुप्रिया सुले के लिए भी मोदी केबिनेट में मंत्री पद का प्रस्ताव मिला था। पवार ने राष्ट्रपति पद का प्रस्ताव मिलने की अफवाहों को भी ख़ारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव उन्हें न तो मिला है और न उन्होंने इस बारे में कुछ सोचा है कभी।

महाराष्ट्र में सरकार बनने से पहले हुई उठापटक को लेकर शरद पवार ने कहा कि जब उन्हें अजित पवार की बगावत के बारे में पता चला तो वे सबसे पहले शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे से मिले। पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे से मुलाकात में उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि उन्हें इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी और वे इस बगावत को कुछ कर ही दम लेंगे।

शरद पवार ने खुलासा किया कि जब उन्हें इस बात के पक्के सबूत मिल गए कि अजित पवार के साथ कौन कौन से पांच- दस विधायक हैं तो उन्होंने उन विधायकों से संपर्क करवाया और उन्हें अपने दबाव में लिया। विधायकों की वापसी के बाद अजित पवार अकेले हो गए और उनके पास इस्तीफा देने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर कई दिनों तक बीजेपी और शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के बीच राजनैतिक दांवपेंच चलते रहे और इस दौरान एनसीपी नेता अजित पवार कुछ विधायकों के साथ बीजेपी के साथ खड़े हो गए। जिसके बाद महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उप मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई गई।

मामला यही नहीं थमा, एनसीपी-शिवसेना और कांग्रेस की मजबूत जुगलबंदी के चलते अंततः देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को अपने इस्तीफे देने पड़े और महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली उद्धव ठाकरे सरकार बनने का रास्ता साफ़ हो गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital