सीएए का विरोध: पटना में केंद्रीय मंत्री पर फेंकी गई स्याही, दिखाए गए काले झंडे

सीएए का विरोध: पटना में केंद्रीय मंत्री पर फेंकी गई स्याही, दिखाए गए काले झंडे

पटना। केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे को उस समय विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा जब नागरिकता कानून का विरोध कर रहे पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने न सिर्फ उन्हें काले झंडे दिखाए बल्कि उन पर काली स्याही भी फेंकी।

गुरूवार को जब केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्वनी चौबे पटना यूनिवर्सिटी के पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर में आयोजित एक वर्कशॉप में शामिल होने पहुंचे थे इसी दौरान पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों से उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।

गुरुवार की शाम जैसे ही अश्विनी चौबे का काफिला रमना रोड मोड़ के पास पहुंचा तो विरोध करने वाले छात्र हाथों में काले झंडे लेकर उनके काफिले के सामने आ गए।

छात्रों ने न सिर्फ नागरिकता कानून के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए बल्कि काले झंडे भी लहराए। केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के विरोध का यह सिलसिला यहीं नहीं थमा और छात्रों ने उनकी कार पर काली स्याही भी फेंकी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने के पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक छात्र वहां से जा चुके थे। इस मामले में अभी तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बताया जा रहा है कि विरोध करने वाले छात्र पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी, कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई और लेफ्ट के छात्र संगठन से जुड़े हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital