फेसबुक से आज चर्चा करेगी संसदीय समिति, केंद्रीय मंत्री ने फेसबुक कर्मचारियों पर लगाए आरोप

फेसबुक से आज चर्चा करेगी संसदीय समिति, केंद्रीय मंत्री ने फेसबुक कर्मचारियों पर लगाए आरोप

नई दिल्ली। वॉलस्ट्रीट जनरल और टाइम मैगजीन में फेसबुक को लेकर हुए खुलासे पर कल संसद की सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की स्थायी समिति की बैठक होगी। इस बैठक में फेसबुक के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि फेसबुक पर हेट स्पीच वाली पोस्ट को न हटाए जाने, बीजेपी का समर्थन करने और चुनाव में फायदा पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप के खुलासे को लेकर वॉलस्ट्रीट जनरल और अमेरिका की टाइम मैगज़ीन में रिपोर्ट प्रकाशित हुई हैं।

इन रिपोर्टो को लेकर संसद की सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की स्थायी समिति ने फेसबुक को बुधवार को तलब किया है। इस बैठक में फेसबुक को लेकर सामने आई रिपोर्टो पर फेसबुक के प्रतिनिधियों से जबाव तलब किया जायेगा।

सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर ने पिछले दिनों फेसबुक पर लगे आरोपों को लेकर संसदीय समिति में तलब किये जाने की बात कही थी।

केंद्रीय मंत्री का आरोप: फेसबुक कर्मी पीएम और मंत्रियों को कह रहे अपशब्द

वहीँ इससे पहले आज वरिष्ठ फेसबुक अधिकारियों की ओर से “प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों को ऑन रिकॉर्ड अपशब्द कहने पर” चिंता जताते हुए केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को पत्र लिखा है।

रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि इन कर्मचारियों का फेसबुक इंडिया में काम करते हुए और महत्वपूर्ण पदों का प्रबंधन करते हुए ऐसा करना समस्यापूर्ण है। यह पत्र इस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के सत्तारूढ़ भाजपा के प्रति पक्षपाती होने के बारे में चल रहे एक उग्र विवाद के बीच आया है, जिसमें प्रसाद बिल्कुल उल्टे दावे कर रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital