गुवाहाटी में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू , त्रिपुरा में सेना तैनात, इंटरनेट सेवाएं बंद

गुवाहाटी में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू , त्रिपुरा में सेना तैनात, इंटरनेट सेवाएं बंद

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के चलते गुवाहाटी में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इतना ही नहीं त्रिपुरा में सैनात तैनात कर दी गयी है और इंटरनेट सेवाएं स्थगित की गई हैं। जबकि असम में सेना को तैयार रहने को कहा गया है।

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में पूर्वोत्तर के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है। असम के दस जिलों में आज शाम सात बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है ताकि हिंसा के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल रोका जा सके।

त्रिपुरा में इंटरनेट सेवाएं मंगलवार को दोपहर दो बजे से ही बंद कर दी गई थीं। ये सेवाएं 72 घंटों के लिए बंद हैं। त्रिपुरा में एसएमएस सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।

केंद्र ने बुधवार को असम सहित पूर्वोत्तर राज्यों में 5,000 अर्धसैनिक बल के जवानों को एयरलिफ्ट किया गया। जबकि लगभग 20 कंपनियों (2,000 कर्मियों) को कश्मीर से वापस बुला लिया गया है। ये सैनिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital