अगर Vivo से करार रद्द नहीं हुआ तो देशद्रोह का केस दर्ज कराएंगे पप्पू यादव

अगर Vivo से करार रद्द नहीं हुआ तो देशद्रोह का केस दर्ज कराएंगे पप्पू यादव

नई दिल्ली। चीन से बढ़ती तकरार के बीच जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एलान किया है कि यदि बीसीसीआई (BCCI) ने चाइनीज कंपनी vivo के साथ अपना करार रद्द नहीं किया तो वे जय शाह, अरुण धूमल, सौरव गांगुली के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कराएंगे।

गौरतलब है कि vivo आईपीएल के अहम स्पॉन्सर में से एक है। चीन के सैनिको के साथ हुई हिंसक झड़पों में 20 भारतीय सैनिको के शहीद होने के बाद देश में चीन के बने उत्पादों के बहिष्कार की अपील की जा रही है लेकिन एक चीनी कंपनी का आईपीएल स्पॉन्सर होने को लेकर बीसीसीआई खामोश है।

जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष पप्पू यादव लगातार यह मामला उठा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा चीनी कंपनी से देश को फायदा, IPL में VIVO से करार नहीं तोड़ेंगे। अरुण धूमल के भाई वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर जी वही नारा एक फिर दुहराएं न प्लीज “देश के गद्दारों को गोली मारो सा…” जिसे मोदी जी भी सुन लें!”

वहीँ एक अन्य ट्वीट में पप्पू यादव ने कहा कि “BCCI अमित शाह-अनुराग ठाकुर गैंग के कब्जे में है अगर VIVO से करार रद्द नहीं किया गया तो जय शाह, अरुण धूमल, सौरव गांगुली पर मैं देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाऊंगा!”

गौरतलब है कि अभी हाल ही में लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिको के साथ हिंसक झड़पों में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। इसके बाद देश में चीन बेहद गुस्सा है। बीजेपी नेताओं सहित कई लोगों ने चीन के बने सामना के बहिष्कार की अपील की है। इतना ही नहीं चीन की मोबाईल ऍप को भी अनइंस्टॉल किये जाने की भी अपील की जा रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital