कोरोना वैक्सीन: वैज्ञानिको की मेहनत पर सरकार और बीजेपी अपनी मार्केटिंग न करे: पप्पू यादव

कोरोना वैक्सीन: वैज्ञानिको की मेहनत पर सरकार और बीजेपी अपनी मार्केटिंग न करे: पप्पू यादव

पटना ब्यूरो। जनअधिकार पार्टी(जाप) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार और बीजेपी की तरफ से आ रहे बयानों पर गहरी नाराज़गी जताई है। पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना वैक्सीन बनाने में हमारे वैज्ञानिको की मेहनत और समय दोनों लगा है। वैज्ञानिको की मेहनत पर सरकार और बीजेपी अपनी मार्केटिंग न करे।

सोमवार को मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यह वैक्सीन भारत के जनतंत्र का है ना कि बीजेपी का पैकेज है। वैक्सीन पहले भारत और बिहार के 13 करोड़ लोगों को दीजिए, बाद में पप्पू यादव को और अन्य को दें।

उन्होंने केंद्र सरकार, बिहार सरकार और बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने भारत की 130 करोड़ जनता के लिए वैक्सीन बनाया है लेकिन बीजेपी इसका आड़ लेकर राजनीति और मार्केटिंग नहीं करे। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन निर्माण का श्रेय देश के वैज्ञानिको को जाता है और इस पर बीजेपी अपनी मुहर लगाने की कोशिश न करे।

पप्पू यादव ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किसानो की मांगें तुरंत मानी जानी चाहिए। उन्होंने एलान किया कि कृषि कानूनों के खिलाफ 23 जनवरी को जाप युवा मोर्चा पटना में राजभवन तक मार्च करेगा तथा 26 जनवरी को राज्य के सभी जिला मख्यालयों पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital