अब बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने की शरद पवार की तारीफ़
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से के बीजेपी छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल होने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी में हाशिये पर गईं पंकजा मुड़े बीजेपी छोड़ सकती हैं।
पंकजा मुंडे दिवंगत बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं। पंकजा ने शरद पवार के काम की सराहना करते हुए मराठी में एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में शरद पवार के काम की तारीफ़ की है।
पंकजा ने ट्वीट कर कहा “शरद पवार साहब को हैट्स ऑफ, कोरोना संक्रमण की परिस्थिति में इतने दौरे. आप में काम करने का स्टैमिना बहुत है।” उन्होंने अपने पिता स्व. गोपीनाथ मुंडे का जिक्र करते हुए कहा, ‘पार्टी, विचार और राजनीति अलग-अलग हैं, फिर भी काम करने वालों का आदर मुंडे जी ने हमेशा सिखाया है।
पंकजा के ट्वीट के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। फडणवीस सरकार में मंत्री रहीं पंकजा मुंडे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पंकजा मुंडे के बीच पिछले काफी समय से छत्तीस का आंकड़ा है।
विधानसभा चुनाव में अपने पिता की विरासत वाली सीट पर अपने चचेरे भाई के हाथों पराजय का दंश झेल चुकी पंकजा मुंडे और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच चल रहे शीत युद्ध को शांत करने के लिए बीजेपी ने पंकजा मुंडे का महाराष्ट्र में दखल कम कर दिया है। पंकजा मुंडे को बीजेपी ने राष्ट्रीय संगठन में जगह दी है।