पांढुरना संक्षिप्त – बांस वृक्षारोपण स्थल का वन परिक्षेत्र अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
पांढुर्ना( गुड़डू कावले)। आदिवासी अंचल के ग्राम राजडोंगरी में इस वर्षा ऋतु के दौरान होने वाले बांस वृक्षारोपण कार्य स्थल का वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर वन परिक्षेत्र डी.एस. भलावी ने पहुच कर मनरेगा के अन्तर्गत रकवा 10.00 हे.मे कराये जा रहें बांस वृक्षारोपण कार्य स्थल का औचक निरीक्षण किया।
साथ ही कर्मचारीयों एवं श्रमिको कों आवश्यक दिशा निर्देश दियें गयें। वृक्षारोपण क्षेत्र में क्षेत्र सफाई कार्य कर रहें श्रमिकों लेंटाना उन्मूलन जड़ सहित करने हेतु समझाइश दी गई।
रेजर डी.एस. भलावी ने बताया कि शासन के मंसानुसार इस क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्य होने से कोरोनावायरस संकट के दौरान आदिवासी क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। श्रमिकों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर कार्य करने को कहा गया है।
बता दे की मनरेगा के अन्तर्गत कराये जार हें बाॅस वृक्षारोपण का रखरखाव वन विभाग के निर्देशन में ग्राम में गठित स्वसहायता समूह द्वारा वृक्षारोपण प्रथम वर्ष से पांच वर्ष तक किया जाना है। पांच वर्ष पश्चात वृक्षारोपण क्षेत्र से होने वाले बाॅस उत्पादन का लाभ सीधे तौर पर स्वसहायता समूहों किया जाना हैं।
ब्लैक कोबरा के काटने से युवक की दर्दनाक मौत:
पांढुरना(गुड़डू कावल)। विकासखंड के ग्रामीण अंचल के ग्राम नीलकंड मे घर के आंगन की दहलीज पर बैठे युवक को अचानक सांप के काटने से युवक के दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ग्राम नीलकंड निवासी राजेन्द्र पिता बाबूराव बागड़े (30 वर्ष) को घर के आंगन में रात के अचानक सांप ने काट लिया।
घटना के बाद परिजनों ने उसे शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया।
स्थाई वारंटी राजा को चोरी के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार
पांढुरना(गुड़डू कावल)। शहर के बर्तन भांडे की दुकान में चोरी की तीन वारदात में शामिल एक आरोपी को 10 साल बाद गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई है। एएसआई बीएस रघुवंशी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल थाना प्रभारी मनोज चौहान के दिशा निर्देशन में बैतूल जिले के ग्राम सहनगांव निवासी राजा चंद्रशेखर उम्र 38 साल को तीन चोरी के मामलेे में स्थाई वारंटी गिरफ्तारी कर मामले में पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया।