कोकीन मामले में गिरफ्तार पामेला की जांच की जद में आ सकते हैं बीजेपी के कई बड़े चेहरे
कोलकाता। कोलकाता में शुक्रवार को 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार पश्चिम बंगाल बीजेपी यूथ विंग की महासचिव पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी में उठपटक शुरू हो गई है।
करीब दस लाख रुपये कीमत की कोकीन के साथ पकड़ी गई पामेला गोस्वामी की जड़ें बीजेपी के बड़े नेताओं तक फैली हुई थीं। यही कारण था कि बिना अनुभव, सिर्फ ग्लैमर के बूते पामेला गोस्वामी को बीजेपी की यूथ विंग में प्रदेश महासचिव जैसा बड़ा पद तुरंत दे दिया गया।
पमला गोस्वामी को जब शनिवार सुबह कोर्ट ले जाया जा रहा था तो उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के करीबी राकेश सिंह पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। पामेला ने पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में कहा कि, मुझे फंसाया जा रहा है। पूरे मामले की जांच सीआईडी करे।”
पामेला गोस्वामी ने इस पूरे प्रकरण में कहा कि “राकेश सिंह को भी गिरफ्तार किया जाए। वह कैलाश विजयवर्गीय का करीबी है उसने ही मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा है।”
राकेश सिंह ने दी सफाई:
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के बेहद करीबी कहे जाने वाले बीजेपी नेता राकेश सिंह ने पामेला गोस्वामी के आरोपों पर अपनी सफाई में कहा कि यदि मैं किसी भी तरह दोषी पाया गया तो राजनीति छोड़ दुंगा। उन्होंने कहा कि अगर मैं दोषी हूं तो पुलिस मुझे बुलाये और कैलाश विजयवर्गीय दोषी हैं तो पुलिस उन्हें बुलाये।
राकेश सिंह ने आरोप लगाया कि पामेला गोस्वामी पश्चिम बंगाल पुलिस के दबाव में ऐसी बातें कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं पामेला से दो साल से नहीं मिला हूं।
वहीँ पामेला गोस्वामी मामले में एक और तथ्य सामने आया है। पामेला गोस्वामी के पिता ने बीते वर्ष अपनी ही बेटी पामेला के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी कि पामेला के दोस्त प्रबीर ने उनकी बेटी को ड्रग्स की लत लगाई है। उन्होंने पुलिस से बेटी प्रबीर और पामेला पर नज़र रखने की गुहार भी लगाई थी।
गौरतलब है कि पामेला गोस्वामी आने कुछ दिन पहले अपने पिता का घर छोड़ दिया था और वह अपने दोस्त प्रबीर डे के साथ रह रही है। प्रबीर एंजेलिना इंटीरियर डिजायन की एक कंपनी “मर्केंटाइल प्रा. लिमिटेड” के डायरेक्टर हैं। शुक्रवार को पामेला गोस्वामी की प्रबीर डे के साथ ही गिरफ्तार किया गया था।
और कई बीजेपी नेता आ सकते हैं जांच की जद में:
वहीँ भारतीय जनता युवा मोर्चा सूत्रों के मुताबिक, पामेला गोस्वामी का कई बड़े बीजेपी नेताओं के यहां आना जाना था। पामेला गोस्वामी निरंतर बीजेपी के बड़े नेताओं के संपर्क में रहती थी। वह सच में ड्रग्स का कारोबार कर रही थी या वह बड़ी पार्टियों के आयोजन के लिए ड्रग्स का इंतजाम करती थी, ये जांच में ही पता चलेगा लेकिन फ़िलहाल इतना तय है कि जैसे जैसे पामेला मामले की जांच आगे बढ़ेगी, इस मामले में कई अन्य नाम भी सामने आएंगे।