कांग्रेस नपा नेता प्रतिपक्ष ने एमपीएल मैदान की बाउंड्री वॉल निर्माण पर लगाई रोक

पांढुर्ना(गुड़डू कावले): शहर के नगर पालिका मैदान की बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य को लेकर एक बार फिर विवाद की स्थिति सामने आ रही है। शनिवार की दोपहर मौका स्थल पहुंच कर कांग्रेस के नपा नेता प्रतिपक्ष ताहिर अहमद पटेल ने निर्माण कार्य पर सवाल उठाते हुए बाउंड्री निर्माण कार्य पर आपत्ति दर्ज की है।
नगर पालिका मैदान बाउंड्री वाल निर्माण स्थल पर नेता प्रतिपक्ष ताहिर अहमद पटेल, किशोर धोटे,विलास डाबरे,शरद सांबारे और नपा के सहायक यंत्री सोनू शक्रवार मौका स्थल पहुच कर निरीक्षण किया। जनप्रतिनिधयों की आपत्ति पर निर्माण कार्य रोक दिया गया है।
कांग्रसे के पार्षदों ने नपा अधिकारी से पूछा परिषद के बगैर निर्णय के बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य कैसे शुरू किया गया , परिषद में तय हुआ था कि परिषद के सभी सदस्यों के उपस्थिति में मौका स्थल पर बाउंड्री वाल निर्माण करने का निर्णय लेंगे। नगर पालिका स्कूल की बाउंड्री वॉल छोड़कर सड़क किनारे से मैदान की बाउंड्री वॉल बनाने का क्या मतलब है। नगर पालिका वह अपने आप में सड़क की ओर अतिक्रमण कर रही है।
उन्होंने कहा कि हम लोगों का मानना है कि नगर पालिका स्कूल बाउंड्री वॉल के फेस से मैदान की बाउंड्री वाल का निर्माण होना चाहिए, परंतु एक तरफा निर्णय होने के चलते हमने बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य पर रोक लगाई है। इस बात पर नपा के सहायक यंत्री सोनू शुक्रवार ने बाउंड्री वॉल निर्माण का कार्य रोक दिया और कहा कि परिषद जो निर्णय करेगी उस पर निर्माण कार्य करेंगे।
इनके कहना है:
हमने शहर में निर्माण कार्यो को गति देने और रात्रि के समय असामाजिक तत्वों के जमावड़े को रोकने के लिए मैदान को चौतरफा कवर करने के उद्देश्य से बाउंड्री वाल लगाने से पहले परिषद के सदस्यों को मौका स्थल ले गए थे। जहां निर्णय के उपरांत ही शहर के खेल प्रेमियों की भावनाओं को देखते हुए मैदान की बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य शुरू किया गया– प्रवीण पालीवाल नपा अध्यक्ष पांढुर्ना