एमपीएल मैदान की बाउंड्री वॉल निर्माण पर परिषद का निर्णय सर्वोपरि होगा: नपा अध्यक्ष पालीवाल
पांढुर्ना(गुड़डू कावले)। वर्ष 2012 से शहर के एमपीएल मैदान की विवादित बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य को लेकर नपा परिषद की बैठक में तय नियमों के मुताबिक शुरू किया गया था परंतु उस समय एक बार फिर विवाद की स्थिति पैदा हो गई जब कांग्रेस के नपा नेता प्रतिपक्ष ताहिर अहमद पटेल ने निर्माण कार्य पर सवाल उठाते थे हुये बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य पर आपत्ति दर्ज की थी।
इससे पहले शुक्रवार को बॉउंड्री वाल को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद नपा के सहायक यंत्री सोनू मौका स्थल पहुच कर निरीक्षण किया था तथा जनप्रतिनिधयों की आपत्ति पर निर्माण कार्य रोक दिया गया था।
वहीँ सोमवार की दोपहर एक बार फिर से नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल,नपा उपाध्यक्ष अरुण भोसले, नेता प्रतिपक्ष ताहिर अहमद पटेल और नपा सभापति, पार्षद की उपस्थिति में मौका स्थल पहुंचकर विचार विमर्श किया गया लेकिन इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने एनपीएल मैदान की बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य सड़क से 18 फीट छोड़ने को लेकर अपनी बात रखी।
इस मार्ग पर भौगोलिक स्थिति को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने यह निर्णय किया है कि सड़क से 12 फीट छोड़कर बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिससे खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की भावना देखते हुए मैदान को बड़ा किया जा सकेगा।
वहीँ इस बात पर समझौता नहीं होने की स्थिति में नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने इस मामले को परिषद की बैठक में रखने और जनहित में परिषद के निर्णय को सर्वोपरि मानते हुए निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही है। जिससे इस विवाद को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि परिषद जो निर्णय लेगी उस पर निर्माण कार्य किया जाएगा। एमपीएल मैदान की बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य शहर विकास को गति देगा।