पांढुर्ना ग्रामीण अंचल हुआ कंटेनमेंट क्षेत्र मुक्त

पांढुर्ना ग्रामीण अंचल हुआ कंटेनमेंट क्षेत्र मुक्त

पांढुर्ना(गुड़डू कावल)। प्रशासन द्वारा छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड पांढुर्ना के आदिवासी अंचल के दो ग्राम कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित घोषित किये गये थे। इनमें ग्राम पंचायत धनौरा के ग्राम उत्तमडेरामाल और ग्राम पंचायत छाबड़ी के ग्राम कुर्सीढाना टोला को कंटेनमेंट क्षेत्र मुक्त किया गया है। इसकी जानकारी जिला महामारी नियंत्रक अधिकारी छिन्दवाड़ा द्वारा दी गई है।

कोरोना संकमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और कोरोना संकमित व्यक्तियों का सम्पूर्ण इलाज किया गया। इनमे कोरोना संकमित व्यक्ति और उसके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।

इन क्षेत्रों में विगत 21 दिन से कोई भी कोरोना संकमित मरीज नहीं मिला है। इस प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम उत्तमडेरामाल और कुर्सीढाना टोला का कंटेनमेंट क्षेत्र मुक्त किया गया है।

जिले में 178.3 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज:

पांढुर्ना। जिले के साथ विकास खण्डों में अभी तक 178.3 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 13.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 19 जून को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 5 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital