राम मंदिर भूमि पूजन में पीएम का शामिल होना संविधान के खिलाफ -ओवैसी

राम मंदिर भूमि पूजन में पीएम का शामिल होना संविधान के खिलाफ -ओवैसी

नई दिल्ली। अयोध्या में पांच अगस्त को होने जा रहे राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के शिरकत करने को लेकर आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाये हैं।

ओवैसी ने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए हो रहे भूमि पूजन में नरेंद्र मोदी के बतौर प्रधानमंत्री शामिल होना प्रधानमंत्री द्वारा ली गई संवैधानिक शपथ का उल्लंघन होगा।

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता संविधान के बुनियादी ढांचे का हिस्सा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “प्रधानमंत्री का आधिकारिक रूप में भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होना उनके संवैधानिक शपथ का उल्लंघन होगा. धर्मनिरपेक्षता संविधान के मूल ढांचे का हिस्सा है।”

उन्होंने कहा कि “ओवैसी ने आगे कहा कि हम इस बात को नहीं भूल सकते हैं कि बाबरी 400 सालों तक अयोध्या में खड़ी थी और 1992 में इसे एक आपराधिक भीड़ ने ढहा दिया था।”

गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कैबिनेट के कई सदस्य मौजूद रहेंगे।

वहीँ दूसरी तरफ अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरो पर हैं और हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital