तेलंगाना के सीएम से मिले ओवैसी, कहा ‘केरल की तरह लगाएं एनपीआर पर रोक’

तेलंगाना के सीएम से मिले ओवैसी, कहा ‘केरल की तरह लगाएं एनपीआर पर रोक’

हैदराबाद। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात कर तेलंगाना में एनपीआर पर रोक लगाने की मांग की।

अपनी मुलाकात के बाद ओवैसी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “मैंने मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को कहा है कि राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) एनआरसी लागू करने की दिशा में पहला कदम है, इसलिए तेलंगाना में केरल की तरह एनपीआर पर रोक लगाई जाए।” ओवैसी ने कहा कि “मुख्यमंत्री ने सहानुभूतिपूर्वक पूरी बात सुनी और हमारी मांग पर जवाब देने के लिए दो दिन का समय मांगा है।”

ओवैसी ने इस पर कहा कि राष्ट्रपति ने राजग सरकार के गठन के बाद संसद में कहा था कि एनआरसी लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्या यह केंद्र सरकार है जो राष्ट्रपति का भाषण तैयार करती है। यह संसद में पढ़ा गया था। क्या यह गलत था?

ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोई डिटेंशन कैंप नहीं बना है जबकि कर्नाटक में भी एक डिटेंशन कैंप का पता चला है और असम में यह बन रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री, हम आपसे यह उम्मीद नहीं कर रहे थे।

गौरतलब है कि एनआरसी और संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच केरल में माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ ने शुक्रवार को एनपीआर से जुड़ी सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital