चुनावी ज़मीन टटोलने पश्चिम बंगाल पहुंचे ओवैसी
कोलकाता। इस वर्ष पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का एलान कर चुके आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज कोलकाता पहुंचे और उन्होंने जंगीपाड़ा स्थित फुरफुरा दरबार शरीफ जाकर धर्मगुरु अब्बास सिद्दीकी से मुलाकात की।
माना जा रहा है कि विधानसभा चुनावो के मद्देनज़र ओवैसी यहां चुनावी ज़मीन टटोलने पहुंचे थे। दरअसल, ओवैसी द्वारा पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने का एलान किये जाने के बाद एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अनवर पाशा मजलिस के 17 पदाधिकारियों के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे।
चुनावी वर्ष में अनवर पाशा का एआईएमआईएम छोड़ना ओवैसी के लिए बड़ा झटका था क्यों कि पश्चिम बंगाल में एआईएमआईएम को खड़ा करने में अनवर पाशा की बड़ी भूमिका रही थी।
वहीँ एआईएमआईएम के पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एआईएमआईएम को बीजेपी की बी टीम बताये जाने के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ममता बनर्जी अनाप-शनाप बातें कर रही हैं। उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए इस तरह की बातें नहीं कहनी चाहिए। जिन लोगों ने ममता बनर्जी के बुरे वक्त में साथ दिया था आज वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
फिलहाल ओवैसी के कोलकाता दौरे और मुस्लिम धर्म गुरु से मुलाकात के बाद राज्य में राजनैतिक हलचलें तेज हो गई हैं। ओवैसी बंगाल में कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे इसके बारे में अभी औपचारिक एलान होना बाकी है। हालांकि ओवैसी को पश्चिम बंगाल में भी गठबंधन के लिए कुछ क्षेत्रीय दलों कोई तलाश है। बिहार में उन्होंने गठबधन के सहारे ही पांच सीटें जीतने में सफलता हासिल की है।