सीएए पर ओवैसी का बड़ा बयान: मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा
नई दिल्ली। नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है।
ओवैसी ने नागरिकता कानून और एनआरसी पर अपना विरोध जारी रखते हुए कहा कि ‘मैं वतन में ही रहूंगा, दिल पर गोली खाने के लिए तैयार हूं।’ उन्होंने कहा कि ‘जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कह लाएगा।’
ओवैसी ने मोदी सरकार को कागज न दिखाने की चुनौती देते हुए कहा कि ‘मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा। कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे कि गोली मारे, दिल पर गोली मारिए क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है।’
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि मैं भारत के मुसलमानो को मुसलमान नहीं बल्कि भारतीयों की नज़र से देखता हूँ, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि जब अख़लाक़ को मारा गया, जब हाफिज जुनेद को कत्ल किया गया, अलीमुद्दीन अंसारी को मारा गया तब आपकी मुसलमानो से मुहब्बत कहाँ गई थी ?
वहीँ ओवैसी के बयान पर बीजेपी विधायक संगीत सोम ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘मैं ओवैसी जी को यही कहना चाहता हूं, जूते खाकर भी कागज़ दिखाने पड़ेंगे। देश में रहना है तो देश के संविधान के हिसाब से रहना पड़ेगा। जो कागज़ सरकार मांगेगी, प्रशासन मांगेगा वो देना ही पड़ेगा। चाहे ये जो भी कह लें।’
उ.प्र. राज्यमंत्री रघुराज सिंह के बुर्के पर पाबन्दी वाले बयान पर संगीत सोम ने कहा कि ‘बुर्क़ा महिलाओं का उत्पीड़न है। ये कानून और शरियत के हिसाब से नहीं है। बुर्क़े की आड़ में जो भी गलत काम हो रहे हैं आप जानते हैं। संविधान खतरे में है, आतंकवाद का प्रयाय बनता जा रहा है बुर्क़ा। बुर्क़ा 100% बंद होना ही चाहिए।’
गौरतलब है कि नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग़ सहित देश के कई शहरो में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। दिल्ली के शाहीन बाग़ में आज 58वे दिन भी प्रदर्शन जारी है। वहीँ शाहीन बाग़ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में लखनऊ के घटाघर, प्रयागराज, कानपुर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, असम के गुवाहटी सहित कई राज्यों में प्रदर्शन जारी हैं।