बागी 22 में से 13 विधायक वापसी को तैयार, सिंधिया को किया गया था डिप्टी सीएम पद ऑफर

बागी 22 में से 13 विधायक वापसी को तैयार, सिंधिया को किया गया था डिप्टी सीएम पद ऑफर

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज रहस्योद्घाटन किया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम पद ऑफर किया गया था लेकिन वे अपनी जगह अपने नामित व्यक्ति को इस पद पर चाहते थे। जिसे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अस्वीकार कर दिया था।

मध्य प्रदेश में चल रही उठापटक के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिंधिया राज्यसभा के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते थे लेकिन अति महत्वाकांक्षी नेता को केवल मोदी-शाह ही मंत्री पद दे सकते हैं।

उन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बागी विधायकों को लेकर कहा कि हम आँखें बंद करके सो नहीं रहे। हम इस पर काम कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ सरकार को कोई खतरा न होने और विश्वासमत जीतने की संभावना जताते हुए कहा कि बागी 22 विधायकों में से 13 विधायक वापसी के लिए तैयार हो गए हैं शेष विधायकों से बातचीत जारी है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़े जाने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमे इस बात का अंदाजा नहीं था कि सिंधिया ऐसा कदम उठा सकते हैं, यहाँ हमारे आंकलन में गलती हुई।

दिग्विजय ने यह भी दावा किया कि शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिराने में असफल रहने के बाद भाजपा ने सिंधिया पर दांव खेला। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बदले विधायकों को मोटी रकम की पेशकश की गई है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के 22 विधायक अब तक इस्तीफा दे चुके हैं। जहाँ एक तरफ बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को हरियाणा के गुरुग्राम भेज दिया है वहीँ कांग्रेस ने अपने विधायकों को जयपुर (राजस्थान) के एक में रिसॉर्ट में ठहराया हुआ है। अभी भी करीब 20 विधायक बेंगलुरु में बताये जाते हैं।

हालाँकि कांग्रेस की तरफ से लगातार यह दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है और विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया जाएगा। वहीँ बीजेपी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital