भारत सरकार ने देश को लूट लिया है उन्हें वोट नहीं करना: राकेश टिकैत
कोलकाता। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज एलान किया कि कृषि कानूनो के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का अगला लक्ष्य संसद में मंडी खोलने का है।
कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि अगला टारगेट संसद पर फसल बेचने का होगा। संसद में मंडी खुलेगी। पीएम ने कहा है कि मंडी के बाहर कही भी सब्जी बेच लो।
वहीँ इससे पहले नंदीग्राम में एक सभा को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बंगाल के लोगों को संदेश है कि भारत सरकार ने देश को लूट लिया है उन्हें वोट नहीं करना..अपने बंगाल को बचाना। अगर कोई वोट मांगने आए तो उनसे पूछना कि हमारा MSP कब मिलेगा, धान की कीमत 1850 हो गई है वो कब मिलेगी?
राकेश टिकैत ने कहा कि जिस दिन संयुक्त किसान मोर्चा तय करेगा, संसद में एक नई मंडी खोली जाएगी। ट्रैक्टर फिर से दिल्ली में प्रवेश करेंगे। हमारे पास 3.5 लाख ट्रैक्टर और 25 लाख किसान हैं, अगला लक्ष्य संसद में फसल बेचने का होगा।
राकेश टिकैत ने बीजेपी और मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम यहां कृषि कानूनो से किसानो के होने वाले शोषण को बताने आये हैं। टिकैत ने कहा कि सरकार उधोगपतियों और कॉर्पोरेट को फायदा पहुंचाने के हिसाब से कानून बना रही है। उन्होंने 15 वर्ष पुराने डीजल के वाहनों पर पाबंदी का ज़िक्र करते हुए कहा कि यहां भी आपके 15 वर्ष पुराने ट्रेक्टर को सड़क पर नहीं चलने दिया जाएगा।
सिंघु बॉर्डर पर किसानो ने बनाने शुरू किये पक्के मकान:
वहीँ दूसरी तरफ दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानो ने स्थाई मकान बनाने शुरू कर दिए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो तसवीरें जारी की है, उसके अनुसार दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर प्रदर्शन कर रहे किसान स्थायी कब्जे की तैयारी कर रहे हैं। एएनआई की तसवीरों के अनुसार प्रदर्शनकारी किसान सिंघू बॉर्डर पर ईंटों से बने पक्के मकान बना रहे हैं।
वहीँ जानकारी के मुताबिक सिंघु बॉर्डर पर अब तक 4-5 मकानो के निर्माण का काम चल रहा है। इन मकानों को पक्की ईंटो और सीमेंट से बनाया जा रहा है। सिंघु बॉर्डर पर एक किसान ने बताया कि किसान आंदोलन लंबा चलने के आसार बन रहे हैं। इसलिए अब किसानो ने तय किया है कि सिंघु बॉर्डर पर स्थाई रूप से रहना पड़ेगा।
बीकेयू-दोआबा के अध्यक्ष किसान नेता मंजीत सिंह राय ने बॉर्डर पर पक्के मकान बनाये जाने के सवाल पर बताया, किसान गर्मी से बचने के लिए प्रदर्शन स्थल पर घर बना रहे हैं। उन्होंने बताया, पक्के मकानों में बुजुर्गों और महिलाओं के लिए एसी लगाया जाएगा। किसान नेता ने कहा, पंजाब के लोगों की विरासत रही है वो अच्छा खाते हैं, अच्छा पहनते हैं और अच्छा रहते हैं।
बीकेयू-दोआबा के अध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को कुंडली के थाना प्रभारी आये थे और निर्माणकार्य को रोक दिया। उन्होंने आगे कहा, ये काम नहीं रुकेगा। यहां पक्के घर बनेंगे और ये तब तक रहेंगे जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती।