CAA पर विपक्ष ने कसी कमर, 23, 26 और 30 जनवरी को विपक्ष करेगा देश की जनता से संवाद

CAA पर विपक्ष ने कसी कमर, 23, 26 और 30 जनवरी को विपक्ष करेगा देश की जनता से संवाद

नई दिल्ली। नागरिकता कानून को लेकर आज हुई विपक्ष की बैठक में 20 राजनैतिक दलों के नेताओं ने भाग लिया। इस बैठक में शिवसेना, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, डीएमके, आप और तृणमूल कांग्रेस के नेता शामिल नहीं हुए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नागरिकता कानून और एनआरसी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला। सोनिया गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार से जुड़े लोग देश में नफरत फैला रहे हैं और लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं। आज देश को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करने की कोशिश की जा रही है।

सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर सरकारी संसाधनों का दुरूपयोग करने और संविधान को कमजोर करने की कोशिशों का आरोप लगाते हुए कहा कि हम सभी संविधान बचाने के लिए हर लड़ाई के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि आज नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सीएए और एनआरसी को लेकर लोग सड़को पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शकारियों पर पुलिस बर्बरता की घटनाओं से लोगों के मन में क्रोध और भय है।

सोनिया गांधी ने जेएनयू, जामिया, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, बीएचयू और एएमयू में हुई हिंसा की घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि अब शिक्षण संस्थान भी बीजेपी के आतंक अछूते नहीं रहे है।

विपक्ष की बैठक में तय हुआ कि आगामी 223 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन, 26 जनवरी को जिस दिन से हमारा संविधान में अमल में आया था और 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नागरिक कानून, एनसीआर और एनपीआर को लेकर विपक्ष देश बचाओ, संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ अभियान चलाएगा और देश के लोगों के साथ संवाद करेगा।

वहीँ बैठक के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार युवाओं की समस्याओं का समाधान करने बजाय लोगों को बांटने में जुटी है। उन्होंने युवाओं की शिकायत जायज बताते हुए कहा कि युवाओं की आवाज को दबाया नहीं जाना चाहिए, सरकार को इनकी आवाज सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को यूनिवर्सिटी जाने की चुनौती देता हूं।

इस बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह, एकेएंटनी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अहमद पटेल, गुलामनबी आज़ाद, चौधरी अजीत सिंह, शरद पवार, सीताराम येचुरी, डी राजा सहित विपक्ष के कई नेता मौजूद थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital