राष्ट्रपति भवन पहुंचेगा किसानो का मुद्दा, विपक्ष ने बनाई रणनीति
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ 12 दिन से चल रहे किसानो के आंदोलन का अधिकांश विपक्षी दल समर्थन कर रहे हैं। इस बीच किसानो के मुद्दे को लेकर विपक्षी दल भी एकजुट हो रहे हैं और जल्द ही कृषि कानून और एमएसपी के मुद्दे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे।
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम 5 बजे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी समेत 5 नेता राष्ट्रपति कोविंद से मिलेंगे।
सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के दौरान विपक्ष कई अन्य अहम मुद्दे भी उठा सकता है। अभी हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने किसानो के मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात की बात कही थी।
माना जा रहा है कि किसानो के मुद्दे पर विपक्षी दलों के नेताओं में आपस में चर्चा हो चुकी है और राष्ट्रपति के समक्ष कौन कौन से मुद्दों को उठाना है, यह भी तय हो चूका है।
गौरतलब है कि कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े किसानो और सरकार के बीच अब तक पांच बार बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है। किसान आंदोलन का कांग्रेस के अलावा एनसीपी,शिवसेना, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, टीआरएस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, वामपंथी दलों सीपीआई और सीपीआईएम के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा, एआईयूडीएफ, तेलगुदेशम आदि ने समर्थन किया है।