पूर्व CJI द्वारा राज्यसभा सांसद की शपथ लेते समय विपक्ष ने लगाए “shame-shame” के नारे
नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई द्वारा आज राज्यसभा सांसद की शपथ ग्रहण किये जाने के दौरान कांग्रेस सांसदों ने शेम-शेम के नारे लगाए। इसके बाद कांग्रेस, वाम आदि सदस्यों ने विरोध जताते हुए सदन से वाकआउट किया।
विपक्ष द्वारा विरोध किये जाने को लेकर पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि वो बहुत जल्दी स्वागत करेंगे। गोगोई ने कहा कि उनका किसी से कोई विरोध नहीं है इसलिए वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
देश के देश के पूर्व प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली है।
इससे पहले आज राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होने पर गोगोई जैसे ही शपथ लेने निर्धारित स्थान पर पहुंचे, वैसे ही विपक्षी सदस्यों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया। हंगामे पर आपत्ति जताते हुए सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि ऐसा व्यवहार सदस्यों की मर्यादा के अनुरूप नहीं है।
गोगोई ने अंग्रेजी में शपथ ली. शपथ लेने के बाद उन्होंने सभापति और अन्य सदस्यों का अभिवादन किया। सदन में हंगामे पर सभापति नायडू ने कहा, ‘‘आप संवैधानिक प्रावधानों को जानते हैं, आप उदाहरणों को जानते हैं, आप राष्ट्रपति के अधिकारों को जानते हैं।” नायडू ने कहा “आपको सदन में ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए। किसी मुद्दे पर पर आप अपनी राय सदन के बाहर व्यक्त करने के लिए स्वतंत्रता हैं।”
नायडू ने कहा, “हमें सदस्य का सम्मान करना चाहिए।” सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कई सदस्यों ने गोगोई को बधाई दी। वह सदन में मनोनीत सदस्य सोनल मान सिंह के पास वाली सीट पर बैठे थे।
पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई को राज्य सभा के लिए नामित किये जाने पर कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा कि ‘पूर्व न्यायाधीश रंजन गोगोई का जो शपथ ग्रहण हुआ है उसने आज इस देश की कानूनी प्रक्रिया पर ग्रहण लगाने का काम किया है। जिस प्रकार रंजन गोगोई और भाजपा ने देश की न्यायिक व्यवस्था और निष्पक्षता पर बुल्डोजर चलाया है विपक्षी दलों का वॉक आउट उसके विरोध में है।’