पीएम मोदी के संदेश पर विपक्ष का पलटवार, अखिलेश बोले ‘बाहर भी कम न होगी रोशनी, दिलों में..’

पीएम मोदी के संदेश पर विपक्ष का पलटवार, अखिलेश बोले ‘बाहर भी कम न होगी रोशनी, दिलों में..’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज साझा किये गए एक वीडियो संदेश में देशवासियों से अगले रविवार यानि 05 अप्रेल को 9 मिनट मांगे गए हैं। पीएम मोदी ने देशवासियों का आह्वान किया है कि कोरोना का अंधकार मिटाने के लिए 5 अप्रैल रात 9 बजे आप सब 9 मिनट घर की लाइटें बंद कर मोमबत्ती, टॉर्च, दीये या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं।

पीएम मोदी के इस संदेश पर कई राजनैतिक दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इनमे कांग्रेस नेता शशि थरूर, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हैं।

शशि थरूर ने पीएम मोदी के संदेश पर अपने प्रतिक्रिया में ट्वीट कर कहा कि ‘प्रधान शोमैन की बात सुनी। लोगों के दर्द, उनके बोझ, उनकी वित्तीय चिंताओं को कम करने के बारे में कुछ भी नहीं था। मामले के भविष्य को लेकर कोई विजन नहीं या लॉकडाउन के बाद की स्थिति पर कुछ भी साझा नहीं किया। भारत के फोटो-ओप प्रधानमंत्री की ओर से महसूस कराया गया एक अच्छा पल!’

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर एक शेर साझा किया। उन्होंने लिखा कि ‘बाहर भी कम न होगी रोशनी, दिलों में उजाले बनाए रखिए।’

वहीँ तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी के संदेश पर कहा कि ‘ बत्तियां बुझाने और बॉलकनी में आना? मिस्टर मोदी वास्तविकता देखें, भारत को जीडीपी के 8 से 10 फीसदी का फिस्कल पैकेज दीजिए।’

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कोरोना संकट के कारण लागू किये गए लॉकडाउन से लोगों को हो रही मुश्किलों के बारे में कोई ज़िक्र नहीं किया।

पीएम ने अपने संदेश में कहा कि जिस प्रकार 22 मार्च रविवार के दिन लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया, वो भी आज सभी देशों के लिए मिसाल बन गया। आज कई देश इसको दोहरा रहे हैं। जनता कर्फ्यू दुनिया के लिए मिसाल बना, जिससे ये साबित हुआ कि देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ सकता है।

उन्होंने देशवासियों का आह्वान किया कि इस रविवार 5 अप्रैल रात 9 बजे आप सब 9 मिनट घर की लाइटें बंद कर मोमबत्ती, टॉर्च, दीये या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। साथ ही मोदी ने ताकीद दी कि टॉर्च, दीये या मोबाइल की लाइट जलाते वक्त बाहर न जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के करोड़ों लोग घरों में हैं तो किसी को भी लग सकता है कि कितने दिन और काटने पड़ेंगे। लेकिन यह अपरिहार्य है। कोरोना के अंधकार के बीच हमें प्रकाश की ओर जाना है। गरीब भाई-बहनों को कोरोना से पैदा हुई निराशा से आशा की ओर लेकर जाना है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital