संसद में अनुराग ठाकुर का विरोध, शर्म करो के नारे लगे
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा से पहले आज विपक्ष ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि दिल्ली में एक चुनावी सभा के दौरान अनुराग ठाकुर ने “देश के गद्दारो को गोली मारो सालो को” के नारे लगवाए थे।
आज सदन की कार्रवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सीएए, एनआरसी,शाहीन बाग़ और जामिया हिंसा को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यह नारेबाजी काफी देर तक चली। कुछ सांसदों ने नारे लगाए- ‘गोली मारना बंद करो, देश को तोड़ना बंद करो।’
वहीँ कुछ देर बाद ही लोकसभा में जैसे ही एक सवाल का जवाब देने के लिए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर उठे विपक्ष ने गोली मारना बंद करो के नारे लगाकर उनका विरोध किया। वहीं हंगामे के कारण 12 बजे तक के लिए राज्यसभा स्थगित की गई है।
सीएए और एनआरसी पर विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव:
नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर कई विपक्षी दलों की तरफ से लोकसभा और राज्य सभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता सदन अधीर रंजन चौधरी, कोडिकुन्नील सुरेश और गौरव गोगोई ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देश में अशांति के बाद पुनर्विचार करने, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर प्रक्रिया को रोकने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है।
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन अधिनियम के बाद प्रस्तावित एनपीआर-एनआरसी के कारण देश में मौजूदा स्थिति को लेकर नियम 267 के तहत राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है।
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद पीके कुन्हालीकुट्टी ने जामिया मिलिया इस्लामिया की हालिया घटनाओं और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के बयानों को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है।
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को तत्काल निरस्त करने की मांग करते हुए राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है।
वहीँ सीपीएम और सीपीआई ने भी राज्यसभा में एनआरसी, एनपीआर और नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देश में मौजूदा स्थिति पर नियम 267 के तहत स्थगन का प्रस्ताव दिया है।
विपक्ष की तरफ से कोशिश की जा रही है कि सरकार नागरिकता कानून, एनपीआर और एनआरसी पर लोकसभा और राज्य सभा में तुरंत चर्चा कराये।