सरकार बनते ही नीतीश की घेराबंदी, मेवालाल की नियुक्त पर लालू ने नीतीश को घेरा

सरकार बनते ही नीतीश की घेराबंदी, मेवालाल की नियुक्त पर लालू ने नीतीश को घेरा

पटना ब्यूरो। बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घेराबंदी शुरू कर दी है। नीतीश केबिनेट में ज़मानत पर चल रहे भ्रष्टाचार के आरोपी मेवालाल को जगह दिए जाने को लेकर विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर सवाल दागे हैं।

विपक्ष का सवाल है कि सुशासन का दावा करने वाले नीतीश कुमार ने ज़मानत पर चल रहे मेवालाल को भी मंत्री बना दिया है। मेवालाल को लेकर आरजेडी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘भ्रष्टाचार के अनेक मामलों के आरोपी बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को राष्ट्रगान भी नहीं आता है। नीतीश कुमार जी शर्म बची है क्या? अंतरात्मा कहां डूबा दी।’

वहीँ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी मेवालाल को मंत्री बनाये जाने पर सवाल खड़े किये हैं। लालू यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है, “तेजस्वी जहां पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरियां देने को प्रतिबद्ध था वहीं नीतीश ने पहली कैबिनेट में नियुक्ति घोटाला करने वाले मेवालाल को मंत्री बना अपनी प्राथमिकता बता दिया। विडंबना देखिए जो भाजपाई कल तक मेवालाल को खोज रहे थे आज मेवा मिलने पर मौन धारण किए हैं।”

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने तारापुर क्षेत्र से जीतकर आए जेडीयू नेता मेवालाल को बिहार का शिक्षा मंत्री बनाया है, लेकिन मेवालाल की नियुक्त सवालों के घेरे में आ गई है। दरअसल मेवालाल पर भागलपुर स्थित सबौर कृषि विश्वविद्यालय के वीसी रहते हुए सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति में धांधली का आरोप है।

मेवालाल के खिलाफ आइपीसी की धाराओं 420,409,468,467,471 और 120 के तहत मुकदमा दर्ज है। करीब पांच वर्ष पूर्व भाजपा और जदयू के रिश्तों में आई दरार के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पटना में कई अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेवालाल को गिरफ्तार करने की मांग उठाई थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital