अमित शाह के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष, दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित

अमित शाह के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष, दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा के मामले में आज संसद के दोनो सदनों में विपक्ष ने कड़े तेवर दिखाते हुए गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। लोकसभा में हंगामे के दौरान कुछ सांसद बैनर लेकर वेल तक पहुंच गए। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस सांसदों में धक्कामुक्की भी हुई।

वहीँ दिल्ली हिंसा को लेकर राज्य सभा में भी जमकर हंगामा हुआ और हंगामे की वजह से दोनों ही सदनों की कार्यवाही को मंगलवार (कल) तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी के बीच संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि जिनके कार्यकाल में 1984 जैसी घटना हुई वो आज यहां पर हंगामा कर रहे हैं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। इस पर विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ शेम शेम के नारे लगाए।

कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में दिल्ली हिंसा को लेकर नारे लगाए और गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगते हुए प्लेकार्ड (पर्चे) दिखाए। इससे पहले कांग्रेस सांसदो ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। इन सांसदों में राहुल गांधी, शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं। उन्होंनेसभी दिल्ली हिंसा को लेकर गृह मंत्री शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

वहीँ राज्य सभा में भी कांग्रेस और विपक्ष के सदस्यों ने दिल्ली हिंसा के खिलाफ विरोध जताया। नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर सामान्य हालात बहाल करने में सरकार की रुचि होती तो हिंसा शुरु होने के बाद तीन दिन तक सरकार निष्क्रिय न रहती।

आजाद के इस कथन का विरोध करते हुए नेता सदन थावर चंद गहलोत ने कहा कि सरकार की सक्रियता के कारण ही दिल्ली में कानून व्यवस्था की सामान्य स्थिति बहाल हुई है और अब सभी इलाकों में शांति है।

वहीँ इससे पहले दिल्ली हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। टीएमसी सांसदों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है और मुंह पर अंगुली रखे हुए हैं। इनका इशारा है कि कुछ मत देखो, कुछ मत बोलो।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital