मणिपुर में ऑपरेशन लोटस, जेडीयू के 5 विधायक बीजेपी में शामिल
नई दिल्ली। बिहार में जनता दल यूनाइटेड द्वारा बीजेपी से किनारा किये जाने का खामियाजा उसे मणिपुर में भुगतना पड़ा है। मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड के 5 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने 38 में से छह सीटों पर जीत हासिल की थी।
शनिवार को जनता दल यूनाइटेड छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक ए एम खाउटे और थांगजाम अरूणकुमार शामिल हैं।
मणिपुर में जदयू के पांच विधायक भाजपा में शामिल होने पर JDU राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि BJP का ये रवैया पुराना है, वे बिहार में कुछ नहीं कर पाएंगे। वे पहले से रोज नीतीश कुमार को डैमेज करने की कोशिश कर रहे थे। विपक्ष की एकता को बनाने में नीतीश कुमार का बड़ा रोल है।
कुशवाहा ने कहा कि हम लगातार कह रहे हैं कि BJP हमारी पार्टी को बर्बाद करने में पहले से लगी हुई है। NDA में रहते हुए हम यह महसूस करते थे और आज यह बात साबित हो रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर चल रही संयुक्त सरकार से बीजेपी को अलग करते हुए राष्ट्रीय जनता दल से हाथ मिला लिया था। इसके बाद बिहार में कई नेताओं के घर ईडी और सीबीआई की छापेमारी भी हुई। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी जनता दल यूनाइटेड को कभी भी कोई बड़ा डेंट दे सकती है।