नागपुर में एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन, एक दिन में आये कोरोना के इतने मामले
नागपुर। नागपुर में बुधवार को कोरोना के 1710 नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार एक्शन में आ गई है। नागपुर में एक सप्ताह के पूर्ण लॉकडाउन का एलान किया गया है। यह लॉकडाउन 15 मार्च से 21 मार्च तक लगाए जाने का एलान किया गया है।
नागपुर के पालक मंत्री नितिन राउत ने ऐलान करते हुए कहा कि शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। इसका मतलब यह है कि शहर में किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं रहेगी, सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानें खुली नजर आएगी।
नागपुर में 173 दिन के बाद कोरोना के सबसे अधिक मामले एक दिन में आये जो एक रिकॉर्ड है। बुधवार को कोरोना के 1710 नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला लिया गया।
देश में एक बार फिर कोरोना के मामलो में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 22,854 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,85,561 हुई। 126 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,189 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,89,226 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,38,146 है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,42,58,293 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,78,416 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।