भूमिपूजन से पहले एक और पुजारी मिला कोरोना पॉजिटिव

भूमिपूजन से पहले एक और पुजारी मिला कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ ब्यूरो। अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन से पहले एक और सहायक पुजारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। इससे पहले एक और सहायक पुजारी प्रदीप दास की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

सोमवार को राम लला के सहायक पुजारी प्रेम कुमार तिवारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। अयोध्या के सीएमओ डा घनश्याम सिंह ने पुजारी प्रेम कुमार तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है।

गौरतलब है कि रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन 5 अगस्त के कार्यक्रम को ध्यान में रखकर फिलहाल उन्हें पूजा से दूर रखा गया है। रामलला की पूजा के लिए आचार्य सत्येंद्र दास के साथ चार सहायक पुजारी रहते हैं। इनमें अबतक दो सहायक पुजारिओ के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

5 अगस्त को अयोध्या में होने जा रहे भूमि पूजन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रशासन बेहद सतर्कता बरत रहा है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पूरे अयोध्या को सेनेटाइज किया गया है। इतना ही नहीं कार्यक्रम के दिन बाहरी लोगों के अयोध्या में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital