कोरोना: मुंबई में महिला की मौत, कोरोना पीड़ित मृतकों की संख्या हुई 25

कोरोना: मुंबई में महिला की मौत, कोरोना पीड़ित मृतकों की संख्या हुई 25

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच मुंबई में कोरोना पीड़ित एक महिला की मौत हो गई है। मृतक 40 साल की महिला को एमसीजीएम हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था।

देशभर में अब तक कोरोना से 25 लोगों की हो चुकी है। वहीँ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1029 हो गई है। इससे पहले कल गुजरात और कश्मीर में एक एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में एक मरीज की मौत के बाद पूरे प्रदेश में मृतकों की संख्या 2 हो गई है। वहीँ गुजरात में कल एक महिला की मौत के साथ कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या 05 हो गई है।

राजस्थान के भीलवाड़ा में 53 साल की एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। इसी के साथ भीलवाड़ा में मरीजों की संख्या 25 हो गई है जबकि पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा 55 तक पहुंच गया है।

महाराष्ट्र देशभर में सबसे प्रभावित राज्य है। राज्य में रविवार को सात और नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 193 हो गई है। नए मरीजों में चार मुंबई से, एक पुणे से और एक-एक सांगली और नागपुर से हैं।

मध्यप्रदेश में रविवार तड़के उज्जैन की 17 वर्षीय किशोरी समेत पांच और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। इनमें से दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है।

इस बीच 275 भारतीय लोगों का जत्था ईरान से राजस्थान के जोधपुर पहुंचा। इन सभी लोगों को टेस्ट होगा उसके बाद इन्हें क्वावरनटीन की सुविधा दी जाएगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital