मध्य प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत, 35 साल के युवक ने तोडा दम

मध्य प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत, 35 साल के युवक ने तोडा दम

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में कोरोना से एक और मौत होने की खबर है। इंदौर में एक 35 वर्षीय कोरोना पीड़ित की मौत हो गई है। इससे पहले उज्जैन में एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालो की संख्या दो हो गई है।

इंदौर में जिस युवक की मौत हुई वह महज 35 साल का बताया जा रहा है. जांच में उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की तादाद में बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले 24 घंटे में पांच और मामले सामने आये हैं यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है।

वहीँ इंदौर में पांच नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इंदौर में संक्रमितों की संख्या नौ हो गई है। राज्य में अब तक 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें नौ इंदौर, छह जबलपुर, दो भोपाल और ग्वालियर, शिवपुरी व उज्जैन में एक-एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

इंदौर में जो नए मरीज पाए गए है, उनमें से कुछ 35 से 40 वर्ष की आयु के भी हैं और उनका विदेश आना-जाना नहीं हुआ है। वे सामूहिक समारोह विवाह आदि में जाने के साथ देश के अन्य हिस्सों में घूमने गए थे।

हालाँकि कोरोना को लेकर देशभर में भारी सतर्कता बरती जा रही है। देशभर में 14 अप्रेल रात के 12 बजे तक टोटल लॉक डाउन का एलान किया गया है। स्वयं पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में देश की जनता से घरो में रहने की अपील की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital