कोरोना से दिल्ली में एक और मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकमणग्रस्त लोगों की बढ़ती तादाद के बीच दिल्ली में कोरोना से पीड़ित एक और व्यक्ति की आज मौत हो गई। दिल्ली में कोरोना से हुई यह दूसरी मौत है।
मृतक मरीज यमन का नागरिक था और उसकी उम्र 60 साल थी। इसे 24 मार्च को भर्ती कराया गया था। निजी अस्पताल के अलावा आईएलबीएस और एम्स में तीन जांच होने के बाद कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
मृतक व्यक्ति पहले से हाइपरटेंशन और मधुमेह से भी पीड़ित था। इससे पहले दिल्ली में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 68 वर्षीय एक महिला की कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी।
कोरोना को लेकर दिल्ली एनसीआर में भारी सतर्कता बरती जा रही है। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि ‘नोएडा प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में सबसे मुख्य कार्य शहर की सफाई और सैनिटाइजेशन का किया जा रहा है। 260 लोगों को दरवाजे पर आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी की अनुमति दी गई। 85 दवा की दुकानों और ग्रोसरी दुकानों की सूची बनाई है जो घर पर ही डिलीवरी करेंगे।’
दिल्ली में लॉक डाउन के दौरान बाहर निकलने वालो पर पुलिस की कार्रवाही जारी है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने बताया कि ‘लॉकडाउन में जनता का सहयोग मिल रहा है, कुछ लोग बात नहीं मान रहे उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है, कल 1000 लोगों को हिरासत में लिया गया है, 250 से 300 लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है।’
वहीँ दिल्ली में फंसे अन्य राज्यों के लोगों का पलायन जारी है। आज भी सैकड़ो लोग पैदल ही अपने अपने राज्यों की तरफ पैदल चलते दिखाई दिए। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि ‘जितने लोग दिल्ली छोड़कर अपने राज्यों में वापस जा रहे हैं उनसे मेरी अपील है कि वे शहर छोड़कर न जाए। हम आप सब के लिए जगह-जगह खाने का इंतजाम कर रहे हैं।’