मध्य प्रदेश: उपचुनाव से पहले एक और कांग्रेस विधायक का इस्तीफा

मध्य प्रदेश: उपचुनाव से पहले एक और कांग्रेस विधायक का इस्तीफा

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले कांग्रेस के एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा कासडेकर ने विधानसभा की सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया है।

अब मध्य प्रदेश विधानसभा में रिक्त सीटों की संख्या 26 हो गई है। इनमें 24 सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं, जबकि दो विधायकों की मृत्यु से बाकी दो सीटें कारण खाली हुई हैं।

इससे पहले सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था जिसके चलते राज्य की तत्कालीन कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी। अब और कांग्रेस विधायक द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद कांग्रेस विधायकों की तादाद 90 हो गई है।

एक ही महीने में कांग्रेस को लगातार दो झटके लगे हैं। इससे पहले 12 जुलाई को मलहरा सीट से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कांग्रेस पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वह भाजपा में शामिल हो गए हैं।

बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर सुमित्रा कासडेकर ने नेपानगर विधानसभा सीट पर बेहद कांटे की टक्कर के बाद बीजेपी उम्मीदवार मंजू राजेंद्र दादू को 1244 वोटों से हराया था। कांग्रेस उम्मीदवार सुमित्रा कासडेकर को कुल 85320 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार मंजू राजेंद्र दादू को 84056वोट मिले थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital