केरल में गर्भवती हथिनी को विस्फोटक खिलाने के आरोप में एक गिरफ्तार
नई दिल्ली। केरल के पलक्क्ड़ जिले में एक हथिनी को अन्नास में विस्फोटक खिलाकर हत्या किए जाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। फॉरेस्ट विभाग के मुताबिक इस मामले में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत कई और लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है। जानकारी में बताया गया कि प्रेग्नेंट हथिनी की ह्त्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि केरल के पलक्क्ड़ जिले में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक गर्भवती हथिनी को अनन्नास में विस्फोटक भरकर खिला दिया था। जिसके बाद हुए विस्फोट में हथिनी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गई थी। विस्फोट इतना तेज था कि हथिनी के दांत भी टूटकर गिर गए थे।
इसके बाद हथिनी पानी में जाकर खड़ी हो गयी और वह दो दिन तक पानी से नहीं निकली। पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हथिनी गर्भवती थी और उसके फेंफड़े ख़राब होने के बाद वह पानी में गिर पड़ी और डूब गई।
वहीँ इस मामले को लेकर बीजेपी ने राजनैतिक रंग देने की कोशिश की। हथिनी की मौत मामले में बीजेपी ने केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर भी बेवजह छींटे उछालने की कोशिश की। पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने यहाँ तक कहा कि वह राहुल गांधी का क्षेत्र है, राहुल गांधी ने कोई कार्रवाही क्यों नहीं की।
वहीँ केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा इस मामले को लेकर किये गए ट्वीट में पलक्क्ड़ की जगह मल्लापुरम का नाम लिया। जिससे मामला दूसरा रंग लेते लेते बचा। मल्लापुरम केरल का मुस्लिम बाहुल्य इलाका कहा जाता है। वहीँ बीजेपी के कुछ नेताओं ने मल्लापुरम का ज़िक्र होते ही इसे हिन्दू मुस्लिम मामला करने की कोशिश में कई ट्वीट भी किये।
हथिनी की मौत को बेवजह मुसलमानो से जोड़ने की कोशिशों के तहत कई न्यूज़ चैनलों ने भी जानकारी जुटाए बिना मल्लापुरम का नाम हाइलाइट करने की कोशिश की।