कैप्टेन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी के सवाल पर हरीश रावत बोले ‘कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं’
नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह द्वारा नई पार्टी बनाये जाने के एलान के बाद कांग्रेस में भी हलचल तेज हो गई है। इस बीच प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि कैप्टन के नई राजनीतिक पार्टी बनाने से कांग्रेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के जाने से कांग्रेस को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा, बल्कि इससे कांग्रेस के विरोधी बंट जाएंगे। उन्होंने कहा कि कैप्टन के नई राजनीतिक पार्टी बनाने से कांग्रेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने काम करना शुरू किया है, उसका पंजाब और पूरे देश में अच्छा असर हुआ है और इसी आधार पर वोट निर्भर करेगा।
उन्होंने कहा कि अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह अगर बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं वे जा सकते हैं। हरीश रावत ने कहा कि अगर वे अपनी सेक्यूलरिज्म के प्रतिबद्धता पर कायम नहीं रह सकते हैं, तो फिर उन्हें कौन रोक सकता है?
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने आगे कहा कि उन्हें ‘सर्वधर्म संभव’ का प्रतीक माना जाता था और लंबे समय तक कांग्रेस की परंपराओं से जुड़े रहे. अगर वे जाना चाहते हैं तो वे जा सकते हैं। हरीश रावत ने पार्टी नेतृत्व से आग्रह किया है कि उन्हें पंजाब प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि वह अपने गृह प्रदेश उत्तराखंड में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान किया है। बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को ख़ारिज करते हुए मंगलवार को कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने नवंबर में अपनी नई पार्टी के नाम के एलान की बात कही है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर नई पार्टी के ऐलान के बारे में बताया। उन्होंने कैप्टन के हवाले से लिखा है कि ”जब तक मैं अपने लोगों और अपने राज्य का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेता, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।”