भारत जोड़ो यात्रा का 8वां दिन: शिवगिरि मठ पहुंचे राहुल गांधी
कोल्लम। भारत जोड़ो यात्रा के आठवें दिन आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिवगिरि मठ पहुंचे। उन्होंने श्री नारायण गुरु की समाधि पर मत्था भी टेका और यहां मौजूद सन्यासियों से आशीर्वाद लिया।
बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा सुबह साढ़े सात बजे नवैकुलम जंक्शन से प्रारंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। तिरुवनंतपुरम जिले में तीन दिन गुजारने के बाद कांग्रेस नेता बुधवार को यात्रा के तहत कोल्लम जिले में पहुंचेंगे।
बीजेपी पर लगाया अशांति फ़ैलाने का आरोप:
इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने ने तिरुवनंतपुरम में कल्लम्बलम जंक्शन पर उस दिन की यात्रा का समापन होने के बाद बीजेपी पर देश में नफरत और अशांति फैलाने का आरोप लगाया था।
राहल गांधी ने कहा कि खुद को हिंदुओं की प्रतिनिधि बताने वाली पार्टी बीजेपी देश में ‘अशांति’ फैला रही है, जबकि हिंदुत्व में सबसे पहले ‘ओम शांति’ शब्द सिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि “वे जहां भी जा रहे हैं, सद्भाव बिगाड़ रहे हैं, लोगों पर हमले कर रहे हैं और उन्हें विभाजित करने का काम रहे हैं।”
गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा 7 सितंबर को शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा 150 दिनों में करीब 3,500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह यात्रा देश के कई राज्यों से होती हुई दिल्ली में समाप्त होगी।