राजभर का योगी सरकार पर हमला, कहा ‘योगीराज में सबसे ज़्यादा हुई ब्राह्मणो की हत्या’

राजभर का योगी सरकार पर हमला, कहा ‘योगीराज में सबसे ज़्यादा हुई ब्राह्मणो की हत्या’

नई दिल्ली। योगी सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राजभर ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में सबसे ज़्यादा हत्याएं ब्राह्मणो की हुई हैं।

राजभर ने कहा कि “भाजपा सरकार में पिछड़े दलित तथा कमजोर वर्गों के साथ हत्या, लूट ,बलात्कार ,आगजनी की घटनाएं तो हो ही रही थी लेकिन विगत कुछ महीनों से ब्राम्हण समाज भी इन घटनाओं के चपेट में आ गया है । कुछ ही महीनों में बड़ी संख्या में ब्राह्मणों की हत्या भी इसी योगी सरकार में हो चुकी है।”

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में राजभर ने कहा कि “पूरा ब्राम्हण समाज भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुका है, लेकिन विडंबना यह है कि पिछड़े व दलित समाज में जितनी भी हत्या,बलात्कार,लूट,की घटनाएं सामने आयी है,पिछड़े,दलित समाज के विभीषण बनकर तलवे चाट रहे एक भी विधायक, सांसद, मंत्री और बड़ा नेता अब तक जबान नही खोला है।”

राजभर ने अलग अलग ट्वीट में योगी सरकार पर हमले जारी रखते हुए कहा कि “ये सब सिर्फ जब वोट दिलाने का समय आ जाएगा तब अपने-अपने बिरादरी के बीच मे आकर समाज को बरगला कर उनका वोट विभिन्न पार्टियों को दिलाएंगे! जब समाज पर जोर जुल्म अत्याचार,अन्याय होगा,तब सत्ता सुख में अंधे होकर, सत्ता की मलाई काटने में व्यस्त हो जाते है।”

उन्होंने कहा कि “समाज में ऐसे गूंगो बहरे,अंधे नेताओं को सबक सिखाना पड़ेगा। अब समय आ गया है कि पिछड़ो और दलितों को अपने अपने समाज में छुपे हुए ऐसे आस्तीन के सांपों का खुलेआम बहिष्कार करना होगा !”

राजभर ने कहा कि “अगर उनका बहिष्कार नहीं किया गया तो इसी तरह समाज में छुपे यह आस्तीन के सांप पूरे समाज को अपने सत्ता सुख का साधन बनाने का काम करते रहेंगे। पिछड़े एवं दलित समाज के रहनुमा बने हुए ऐसे नेताओं को पहचान करके हर समाज उनका सामाजिक बहिष्कार करें !”

उन्होंने कहा कि “नहीं तो 73 सालों से जो जिंदगी आप लोग बसर करते आए हैं वह आगे भी निरंतर जारी रहेगा। योगी सरकार में अपराधी बेलगाम हैं, कानून व्यवस्था का कहीं पता नहीं है, गरीबों की सुनवाई कही पर नहीं हो रही है।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital