डीडीसी चुनाव: उमर अब्दुल्ला बोले ‘अनुच्छेद 370 की बहाली पर जनता हमारे साथ’

डीडीसी चुनाव: उमर अब्दुल्ला बोले ‘अनुच्छेद 370 की बहाली पर जनता हमारे साथ’

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर ने हुए में डिस्ट्रिक्ट डवलपमेंट काउंसिल (डीडीसी)और पंचायत उपचुनाव के परिणामो से खुद नेशनल कांफ्रेंस के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि डीडीसी चुनाव के नतीजे यह साबित करने के लिए काफी हैं कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली पर जनता हमारे साथ है और जनता ने बीजेपी को जबाव दे दिया है।

उन्होंने कहा कि अब अगर भाजपा और उसकी प्रॉक्सी’ राजनीतिक पार्टी लोकतंत्र में विश्वास करती है, जैसा कि उन्होंने कहा है, तो उन्हें तुरंत अपने फैसला वापस लेना चाहिए और इस क्षेत्र के लोगों के फैसले का सम्मान करना चाहिए।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा ने डीडीसी चुनावों में प्रचार के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं को यहां भेजा था। भाजपा ने इन चुनावों को 2019 की अपनी नीति के लिए जनमत संग्रह में बदल दिया। मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की इच्छा को समझ गए होंगे।

एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस चुनाव ने बीजेपी के उस प्रोपेगेंडा को खारिज कर दिया है जिसमें बीजेपी कहा करती है कि यहां के लोग अनुच्छेद 370 को हटाए जाने से खुश हैं। बीजेपी को अब ये वास्तविकता स्वीकार करनी चाहिए और झूठ बोलना बंद करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अब हमारे पास जनादेश है कि हम अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर की स्थिति में हुए बदलावों के खिलाफ लड़ सके और अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए संघर्ष करें।

वहीँ इससे पहले पीटीआई-भाषा से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नतीजे और रुझान गुपकर (गठबंधन) के लिए एक ‘महत्वपूर्ण उपलब्धि’ है और वे उस ‘दृष्टिकोण’ का समर्थन करते हैं कि पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने तथा इसे केंद्रशासित प्रदेश में बदलने की को लोगों ने स्वीकार नहीं किया है।

ये हैं नतीजे:

रात 8:50 बजे तक 280 सीटों में आये 278 सीटों के रुझान में गुपकार गठबंधन 112 सीटों के साथ पहले नंबर पर है। वहीँ भारतीय जनता पार्टी 74 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर तथा अन्य 54 सीटों के साथ तीसरे नंबर हैं। इसके अलावा कांग्रेस को 27 तथा अपनी पार्टी को 11 सीटें मिली हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital