अखिलेश के बयान से उमर का इंकार, कहा, “मैं लगवाऊंगा वैक्सीन, ये किसी पार्टी की नही”

अखिलेश के बयान से उमर का इंकार, कहा, “मैं लगवाऊंगा वैक्सीन, ये किसी पार्टी की नही”

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा शनिवार को दिए गए कोरोना वैक्सीन से इंकार वाले बयान पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वे वैक्सीन लगवाएंगे। अब्दुल्ला ने कहा कि यह किसी पार्टी की वैक्सीन नहीं है।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन किसी पार्टी की नहीं है बल्कि मानवता की वैक्सीन है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं किसी और के बारे में तो नहीं कह सकता, लेकिन जब मेरी बारी आएगी तो मैं खुशी-खुशी टीका लगवाउंगा।”

अब्दुल्ला ने कहा कि “कोई भी टीका किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता। उनका संबंध मानवता से है। संवेदनशील लोगों को जितना जल्दी टीका लगाया जाए, उतना बेहतर होगा।”

गौरतलब है कि शनिवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा था कि “मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी।”

सपा एमएलसी को वैक्सीन पर नपुंसक बनाने का संदेह:

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन में कुछ तो ऐसा है जो लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है।

उन्होंने कहा कि कल को लोग कहेंगे कि ये वैक्सीन उन्हें मारने या फिर जनसंख्या को कम करने के लिए दी गई है। इतना ही नहीं आशुतोष सिन्हा ने कहा कि कुछ भी हो सकता है, ये भी संभव है कि इस वैक्सीन को लगवाने के बाद लोग नपुंसक हो जाएं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital