पढ़िए देशभर का हाल: पिछले 12 घंटे में कोरोना के 131 नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 1965

पढ़िए देशभर का हाल: पिछले 12 घंटे में कोरोना के 131 नए मामले, मरीजों की संख्या हुई  1965

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं और पिछले 12 घंटो के अंदर ही 131 नए मामले सामने आये हैं। वहीँ कोरोना संक्रमण से अब तक देश में 55 लोगों की मौत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बीते 12 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 131 की बढ़त हुई है। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1965 हो गई है।

दिल्ली में पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस की स्थिति पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।

पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंस मीटिंग के बाद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का ट्वीट:15 अप्रैल को लॉकडाउन समाप्त होगा। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप सड़कों पर आवाजाही के लिए स्वतंत्र हैं। COVID19 से लड़ने का एकमात्र तरीका लॉकडाउन और सामाजिक दूरी है।

वहीँ दूसरी तरफ कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, और अन्य वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल हुए।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 152 हो गई हैं, जिनमें 53 मामले निज़ामुद्दीन मरकज से जुड़े हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि निजामुद्दीन मरकज के स्थान से 2,361 लोगों को निकाला गया। जिसमें से 617 लोगों में COVID-19 के लक्षण दिखने के बाद अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि ‘दिल्ली में कल शाम तक कोरोना वायरस के 152केस हैं। इसमें से 53केस मरकज़ के हैं। दिल्ली में कल 32लोगों का आंकड़ा बढ़ा है जिसमें 29 मरकज़ के थे। दिल्ली में अभी 700 के करीब कोरोना के पुष्ट और संदिग्ध मामले हैं।’

आंध्र प्रदेश में 21 और कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज़ किए गए। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 132 हो गई है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘में 362 लोगों ने भाग लिया है हम उनकी निगरानी कर रहे हैं। बीदर के27लोगों ने मरकज़ में भाग लिया था उन में से11लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया,जबकि16 अन्य लोगों के नतीजों की प्रतीक्षा है।’

शामली की जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली, जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण थे। शामली की जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि हुई ​है। BMC का एक 52 वर्षीय सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला है, वह वर्ली इलाके में रहता है लेकिन उसकी पोस्टिंग धारावी में थी। उसकी हालत ​स्थिर है। उसके परिजनों और 23 सहकर्मियों को क्वारंटाइन होने की सलाह दी गई है।

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि

गुजरात में पिछले 12 घंटो के अंदर कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है लेकिन कोरोना संक्रमित एक 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने बताया कि ‘अब तक कोई पॉजिटिव केस नहीं आई,लेकिन एक52वर्षीय पुरुष की मृत्यु हो गई है ये वडोदरा के SSGअस्पताल में भर्ती थे ये श्रीलंका से वापस आए तब से बीमार थे, COVID19 से ग्रस्त इनके परिवारजन अब स्टेबल हैं। अब राज्य में कुल 87 कोविड केस हैं।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital