पीस पार्टी के अध्यक्ष डा अयूब पर लगाया गया एनएसए

पीस पार्टी के अध्यक्ष डा अयूब पर लगाया गया एनएसए

लखनऊ। एक उर्दू अख़बार में विवादित विज्ञापन दिए जाने के मामले में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अयूब पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के हट कार्रवाही की गई है। इस मामले में डा अयूब को 1अगस्त को उनके गोरखपुर के बड़हलगंज स्थित जोहरा अस्पताल से गिरफ्तार किया था।

पुलिस के मुताबिक डा अयूब ने एक उर्दू समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित किया था। इस विज्ञापन में अन्य धर्मो के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इतना ही नहीं यह विज्ञापन सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर किया गया था।

पुलिस के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद इस विज्ञापन का हिंदी में अनुवाद कराया गया था, इसके बाद डा अयूब के खिलाफ हजरतगंज थाने में मामला दर्ज हुआ था। मामले की जांच में डा अयूब को दोषी पाया गया जिसके आधार पर 01 अगस्त को उनकी गिरफ्तारी की गई। अब डा अयूब पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून भी लगाया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital