कोरोना पॉजिटिव पाए गए महंत नृत्य गोपाल दास, संपर्क में आये थे पीएम, सीएम, संघ प्रमुख

कोरोना पॉजिटिव पाए गए महंत नृत्य गोपाल दास, संपर्क में आये थे पीएम, सीएम, संघ प्रमुख

लखनऊ। राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। अयोध्या में 5 अगस्त को हुए राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के आलाधिकारी नृत्य गोपाल दास के संपर्क में आये थे।

इतना ही नहीं भूमि पूजन कार्यक्रम तैयारियां के दौरान प्रदेश के कई आलाधिकारी भी नृत्यगोपाल दास के नियमित संपर्क में थे। अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा दिनेश शर्मा तथा कई साधू संत भी नृत्यगोपाल दास के करीब खड़े दिखे थे। हालाँकि सभी ने मास्क लगाया हुआ था।

इतना ही नहीं महंत नृत्य गोपाल दास कृष्ण जनमोत्स्व कार्यक्रम में भाग लेने 11 अगस्त को मथुरा भी गए थे। इस दौरान बड़ी तादाद में लोग उनके संपर्क में आये थे।

नृत्यगोपाल दास के कोरोना संक्रमित पाए जाने से अयोध्या में हड़कंप मच गया है। वहीँ नृत्यगोपाल दास से जुड़े साधू संतो ने उनकी अच्छी सेहत ने लिए धर्मिक अनुष्ठान शुरू कर दिए हैं।

फिलहाल अयोध्या प्रशासन ने नृत्य गोपाल दास के मणिरामदास छावनी आश्रम को सेनेटाइज करने का फैसला लिया है तथा नृत्यगोपाल दास के करीबी साधू संतो को क्वारंटाइन किये जाने की व्यवस्था की जा रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital