अब महबूबा मुफ़्ती ने बीजेपी-आरएसएस पर लगाया हिंदुत्व को हाईजैक करने का आरोप
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने बीजेपी के हिंदुत्व एजेंडे पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिंदुत्व कभी सांप्रदायिकता को बढ़ावा नहीं देता।
महबूबा मुफ़्ती ने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी के हिंदुत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिंदुत्व कभी सांप्रदायिकता को बढ़ावा नहीं देता। यह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) , जन संघ और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) है जो देश में लोगों को लड़ाना चाहती है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होने हिंदुत्व को हाईजैक कर लिया है, उन्हें लगता है कि हिंदुत्व और हिंदू धर्म का मतलब बीजेपी और आरएसएस है, जो कि नहीं है।
महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस लोगों को जो पढ़ाना चाहते हैं, वह ना तो हिंदू धर्म है और ना ही हिंदुत्व। उन्होंने बीजेपी पर अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि जो सांप्रदायिक पार्टी हैं उसकी तुलना आतंकी संगठनों के साथ की जा सकती है।
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब में उग्र हिंदुत्व को लेकर की गई टिप्पणी के सवाल पर महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि जो धर्म के नाम पर लिंचिंग करते हैं उसकी तुलना ISIS क्या किसी भी आतंकवादी संगठन से कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म हमें भाईचारे, सद्भाव की शिक्षा देता है, लेकिन बीजेपी धर्म का इस्तेमाल समुदायों के बीच में दरार पैदा करने के लिए कर रही है। गौरतलब है कि महबूबा मुफ़्ती का यह बयान पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की उस किताब के लांच होने के बाद आया है, जिसमे उन्होंने उग्र हिंदुत्व पर सवाल उठाये हैं।
सलमान खुर्शीद की किताब के पेज नंबर 113 के चैप्टर ‘सैफरन स्काई’ यानी भगवा आसमान पर विवाद पैदा हो गया है। इसमें सलमान खुर्शीद लिखते हैं- हिंदुत्व साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो कि हर तरीके से आईएसआईएसS और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है।