अब चीन में हंता वायरस की दहशत, एक व्यक्ति की मौत

अब चीन में हंता वायरस की दहशत, एक व्यक्ति की मौत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहे चीन के लिए अब एक और नई मुश्किल पैदा हो गई है। चीन में एक व्यक्ति की मौत के बाद खुलासा हुआ है कि यह मौत हंता नामक वायरस से हुई है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन के यूनान प्रांत में एक शख्स को सोमवार को हंता वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई। गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप से बड़ी तादाद में लोगों में संक्रमण से कई सौ लोगों की मौत हुई है

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक शख्स काम करने के लिए बस से शाडोंग प्रांत जा रहा था। बस में उसके साथ करीब 32 लोग सवार थे। उक्त व्यक्ति की मौत के बाद बस में सवार शेष 32 लोगों की भी जांच की गई है।

हालाँकि हंता वायरस को लेकर अभी ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक चूहों और गिलहरियों के कारण हंता वायरस के संक्रमण का खतरा रहता है। यह व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं पहुँचता लेकिन चूहों और गिलहरियों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति को हंता वायरस लग सकता है।

बता दें कि ताजा आंकड़ों के मुताबिक चीन में कोरोना संक्रमण के 81171 मामले सामने आये। इनमे 3277 लोगों की मौत हो गयी जबकि 73159 लोग इलाज के बाद कोरोना के चंगुल से आज़ाद हो गए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital