आज से पांढुर्ना में हेमेंद्र कुमार एंड कंपनी में 270 रु में मिलेगी यूरिया की बोरी
पांढुर्ना(गुड्डु कावले)। क्षेत्र में लगातार हो रही यूरिया खाद की कमी के कारण किसानों को अधिक मूल्य पर विक्रय और कालाबाजारी से बचाने के लिए उपसंचालक किसान कल्यााण एवं कृषि विकास अधिकारी ने सख्त रुख दिखाते हुए कड़े आदेश जारी किये है। क्षेत्र में यूरिया खाद की आपूर्ति पूर्ण करने के लिए पांढुर्ना में.हेमेंद्र कुमार एंड कंपनी को 25 टन यूरिया खाद आवंटित की है।
कृषि केंद्रों पर शासन से निर्धारित दरों पर यूरिया का वितरण करना सुनिश्चित किया गया है, साथ ही कड़े निर्देश दिये है कि यदि किसानों को यूरिया अधिक दर पर विक्रय किया जाता है और शिकायत प्राप्त होती है तो इन कृषि केंद्रों के विरोध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएंगी।
कृषि उपसंचालक ने बताया कि क्षेत्र में यूरिया की भारी कमी और कालाबाजारी की समाचार पत्र एवं किसानों द्वारा युवा की लगातार अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही थी। दिनांक 15 जुलाई 2020 को एलएफएल कंपनी यूरिया की मात्रा 312.50 मे टन ठोक निजी विक्रेताओं को नियमानुसार प्रदान की गई है। प्राप्त यूरिया की विस्तृत जानकारी एवं वितरण कृषि केंद्रों में ग्रामीण कृषि विभाग अधिकारी जी.वी.तायवाडे के निगरानी में कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।
इनका कहना है:
किसान को यदि शासन के तय मानकों यूरिया की बोरी नहीं मिलती है तो किसान शहर कृषि विभाग में शिकायत कर सकता है।
–विनायक नागदेवने कृषि विस्तार अधिकारी पांढुरना