नपा द्वारा स्वीकृत 25 लाख के कचरा परिवहन में गोलमाल की जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौपी

नपा द्वारा स्वीकृत 25 लाख के कचरा परिवहन में गोलमाल की जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौपी

पांढुर्ना(गुडडू कावले): विगत दिनों नगर पालिका परिषद की बैठक में वर्षो पुराने कचरे के ढेर को कलमगांव नवनिर्मित टीचिंग ग्राउंड कचरा परिवहन करने में नगर पालिका परिषद के पार्षदों ने भ्रष्टाचार के आरोप जड़े थे।

इस प्रकरण में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल की अध्यक्षता में परिषद के 6 पार्षदों में जिनमे भाजपा के तीन पार्षद और कांग्रेस के तीन पार्षदो की उपस्थिति में नपा उपयंत्री तेज प्रताप सिंह गौतम को जांच सौपी गई थी ।

इस सबंध में सोमवार की दोपहर शहर की नपा के उपयंत्री तेजप्रताब सिंह गौतम के कक्ष में नपा जांच दल के नपा के छः पार्षदों की उपस्थिति में
खारी वार्ड कचरा परिवहन में भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच रिपोर्ट के प्रमुख बन्दुओ पर बंद कमरे में गहन चर्चा कर प्रतिवेदन तैयार किया गया। जिसमें
कचरा डंपिंग स्थल पर खड़े कचरा परिवहन करने वाले डंपर की गणना सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मिलाने करना, ठेकेदार ने टेंडर की शर्तों के मुताबिक 600 फीट के डंपर में कचरा परिवहन करना था, जो आधा डंपर भरा गया याने 300 फिट की भर्ती कचरे का परिवहन किया जाना पाया गया।

कचरा परिवहन में नपा के अधिकारियों की सुपरविजन में यह गोलमाल होना पाया गया है, डम्पर की लगी ट्रिपे कचरा डंपिंग ग्राउंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में नही होंना इन प्रमुख बिंदुओं की सत्यता कचरा परिवहन में हुवे घोटाले को उजागर होने की जांच रिपोर्ट का प्रतिवेदन मुख्य नपा अधिकारी राजकुमार इवनाती को सौपी गई है।

जांच रिपोर्ट प्रतिवेदन सौपते समय नपा उपयंत्री तेजप्रताब सिंह गौतम,नपा के पार्षद भाजपा के सतीश बाबल, नरेंद्र ठाकुर और बंटी आसतकर इसी प्रकार कांग्रेस के तीन पार्षद किशोर धोटे, मदन भांगे और पिंटू कोल्हे की उपस्थिति थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital