NEET-JEE परीक्षा के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट जाएंगी 7 राज्यो की सरकार
![NEET-JEE परीक्षा के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट जाएंगी 7 राज्यो की सरकार](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2020/08/Sonia-Breaking.jpg?fit=1280%2C720&ssl=1)
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ आज हुई 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में तय हुआ कि कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार द्वारा NEET और JEE परीक्षाओं के आयोजन के खिलाफ यह मामला सुप्रीमकोर्ट में उठाया जाएगा।
इस बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश सिंह बघेल, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, पुडुचेरी के सीएम नारायणसामी, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिस्सा लिया।
बैठक में चर्चा के दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पूछा कि क्या पहले इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री के पास जाना चाहिए ? इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुझाव दिया कि अब समय बहुत कम है, इसलिए बेहतर होगा कि सीधे सुप्रीमकोर्ट का रुख किया जाये।
हालांकि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मत था कि पहले हमे इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहिए और उन्हें छात्रों की चिंता से अवगत कराना चाहिए।
अंत में तय हुआ कि NEET और JEE की परीक्षाओं के आयोजन के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए। जिससे के समय रहते इस मामले में फैसला आ सके।
गौरतलब है कि कोरोना काल में NEET और JEE परीक्षाओं के आयोजन का शिवसेना पहले ही विरोध कर चुकी है। शिवसेना ने साफ़ तौर पर कहा है कि वह कोरोना महामारी के बीच परीक्षाओं के आयोजन के पक्ष में नहीं है।