अल्पसंख्यक आयोग ने सरकार से कहा ‘कोरोना चार्ट में से हटाया जाए तब्लीगी जमात शब्द’

अल्पसंख्यक आयोग ने सरकार से कहा ‘कोरोना चार्ट में से हटाया जाए तब्लीगी जमात शब्द’

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। वहीँ देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हॉट स्पॉट की पहचान करके इन इलाको को पूरी तरह सील करके सेनेटाइज किये जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

इतना ही नहीं दिल्ली में कई इलाको की ड्रोन से निगरानी की जा रही है, साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ‘दिल्ली में ऐसे 21 इलाकों की पहचान की गई है जिनमें कंटेनमेंट लागू किया गया है। कंटेनमेंट मतलब ऐसे इलाके जहां कोरोना के कुछ मरीज मिलते हैं और उस इलाके को सील कर दिया जाता है। ऐसे इलाकों में रहने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है।’

इस बीच कोरोना संक्रमण को लेकर दिखाए जा रहे आंकड़ों में तब्लीगी जमात शब्द जोड़े जाने पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने आपत्ति ज़ाहिर की है। दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बताने के लिए दर्शाये जा रहे चार्ट में दो कॉलम का इस्तेमाल किया गया है। इनमे एक कॉलम में सामान्य संक्रमित लोगों की तादाद बताई जाती है वहीँ दूसरे कॉलम पर तब्लीगी जमात लिखा है जिसमे तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या दर्शाई जाती है।

अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग को आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद के लिए तब्लीगी जमात के नाम से अलग कॉलम बनाकर संक्रमित लोगों की तादाद न दर्शाई जाए बल्कि सक्रमित लोगों की तादाद दर्शाने के लिए एक ही कॉलम का इस्तेमाल किया जाए।

वहीँ दिल्ली में आज कोरोना संक्रमित 51 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 720 हो गई है। इसमें 12 मौतें और 25 डिस्चार्ज लोग शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital