यूएन से जुड़ी बैठक में ‘कोरोना संक्रमण के लिए धर्म विशेष को ज़िम्मेदार ठहराए जाने पर नाराज़गी’

यूएन से जुड़ी बैठक में ‘कोरोना संक्रमण के लिए धर्म विशेष को ज़िम्मेदार ठहराए जाने पर नाराज़गी’

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के लिए देश के कुछ नामी मीडिया प्लेटफॉर्म जहाँ एक धर्म विशेष के लोगों को ज़िम्मेदार ठहराने की कवायद में जुटे हैं, वहीँ संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि ने सरकार से कोरोना संक्रमण के लिए किसी धर्म विशेष के लोगों को ज़िम्मेदार ठहराए जाने से असहमति जताते हुए कहा है कि सरकार को ऐसी कोशिशों के खिलाफ पहल करनी होगी।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंलगवार को हुई सशक्त समूह की बैठक में इस मामले पर चर्चा हुई। बैठक में भारत में कोरोना संक्रमण के लिए प्रवासी मजदूरों और एक धर्म विशेष के लोगों को ज़िम्मेदार बताये जाने और देश का कलंक कहे जाने पर चिंता ज़ाहिर की गई।

निजी क्षेत्र, गैर सरकारी संगठनों,अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, भारत में संयुक्त राष्ट्र की कोर्डिनेटर रेनाटा लोक-डिसालियन तथा एम्पॉवर्ड ग्रुप की सातवीं बैठक में कहा गया कि भारत सरकार को दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों पर तथा कोरोना संक्रमण के लिए एक धर्म विशेष के लोगों को निशाना बनाये पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

हालाँकि कोरोना संक्रमण के लिए एक धर्म विशेष के लोगों को ज़िम्मेदार ठहराए जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी एडवाइजरी में साफ़ तौर पर कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के लिए किसी क्षेत्र विशेष या किसी धर्म विशेष से नहीं जोड़ा जा सकता। मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कोरोना संक्रमण के लिए किसी को उत्तरदायी न ठहराने की अपील की।

इससे पहले कल दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के आंकड़े जारी किये जाने के फॉर्मेट में तब्लीगी जमात का नाम शामिल किये जाने पर आपत्ति ज़ाहिर की थी।

आयोग ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग को आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद के लिए तब्लीगी जमात के नाम से अलग कॉलम बनाकर संक्रमित लोगों की तादाद न दर्शाई जाए बल्कि सक्रमित लोगों की तादाद दर्शाने के लिए एक ही कॉलम का इस्तेमाल किया जाए।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बताने के लिए दर्शाये जा रहे चार्ट में दो कॉलम का इस्तेमाल किया गया है। इनमे एक कॉलम में सामान्य संक्रमित लोगों की तादाद बताई जाती है वहीँ दूसरे कॉलम पर तब्लीगी जमात लिखा है जिसमे तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या दर्शाई जाती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital