केंद्र के आदेशों पर ममता ने कहा ‘केंद्र की घोषणा जो भी हो 21 मई तक सावधानी बरती जायेगी’

केंद्र के आदेशों पर ममता ने कहा ‘केंद्र की घोषणा जो भी हो 21 मई तक सावधानी बरती जायेगी’

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 25 अप्रेल से गैर ज़रूरी सामान की दुकाने खोले जाने के आदेश पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार अचानक सर्कुलर जारी कर रही है। मुझे इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन कुछ परामर्श अवश्य होना चाहिए। उन्हें राज्यों की स्थिति पूछनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक तरफ वे कहते हैं कि लॉकडाउन कोसख्ती से जारी रखना चाहिए, दूसरी तरफ वे सभी दुकानें खोलने के लिए कह रहे हैं। क्या करे? केंद्र सरकार जो कह रही है और उनके निर्देशों के बीच स्पष्टता का अभाव है।

ममता बनर्जी ने कहा कि हमने एक निर्णय लिया है, अगर किसी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण के लिए पॉजिटिव पाया जाता है और उसके पास अपने निवास पर खुद को आइसोलेट करने का प्रावधान है, तो व्यक्ति खुद को क्वारंटाइन कर सकता है। लाखों लोगों को क्वारंटाइन नहीं किया जा सकता, सरकार की अपनी सीमाएं है।

ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया कि लॉकडाउन संबंधी केंद्र की घोषणा चाहे जो भी हो, राज्य सरकार की ओर से आगामी 21 मई तक सावधानी बरती जायेगी। हालांकि, मुख्यमंत्री ने इसे लॉकडाउन करार देने से इनकार किया।

उन्होंने कहा कि राज्य में जो रेड जोन वाले इलाके हैं, वहां अतिरिक्त सावधानी बरतनी जरूरी है। इसके अलावा जो ऑरेंज जोन हैं वहां थोड़ी ढील दी जायेगी और जो ग्रीन जोन हैं वहां अधिक ढील दी जायेगी।

प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल की बोलने की बारी नहीं थी, इसलिए उन्हें बोलने का मौका नहीं मिला. तीन घंटे तक वह केवल सुनते ही रही।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में कोरोना से मुकाबले के लिए ‘ कैबिनेट कमेटी ऑन कोविड मैनेजमेंट’ के गठन की घोषणा की। इसकी अध्यक्षता राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा करेंगे। कमेटी में मुख्य सचिव राजीव सिन्हा के अलावा, पार्थ चटर्जी, चंद्रिमा भट्टाचार्य और फिरहाद हकीम रहेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital