नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

पटना। नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर जनता दल यूनाइटेड में पैदा हुई रार अब सड़क तक पहुँच गई है। जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और महासचिव पवन वर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

गौरतलब है कि कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि प्रशांत किशोर को बीजेपी नेता अमित शाह के कहने पर पार्टी में प्रवेश दिया गया था।

इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि स्‍ट्रैटेजिस्‍ट के रूप में किसी-किसी का काम करता है, ख़बरों में है कि आम आदमी पार्टी का काम कर रहा है। वो अलग-अलग लोगों का काम करता है।’

यह पूछे जाने पर कि प्रशांत किशोर पार्टी में रहेंगे या नहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि नहीं रहेगा तो भी ठीक, रहेगा तो हमको कोई दिक़्क़त नहीं है, लेकिन रहेगा तो जो पार्टी का बुनियादी ढांचा है उसको अंगीकार करना होगा।

नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार में प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि ‘पार्टी में मुझे लेने को लेकर नीतीश कुमार ऐसे झूठ कैसे बोल सकते हैं। आपने एक नाकाम कोशिश की है। मेरा रंग आपके जैसा नहीं है।’

वहीँ जनता दल यूनाइटेड के महासचिव पवन वर्मा को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि ‘कोई ट्वीट कर रहा है… तो ट्वीट करें, हमें क्या कहना है… क्या मतलब है। प्रशांत किशोर द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का काम किये जाने के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि कोई कुछ करता है तो… मन कुछ और होगा, कहीं जाने का मन होगा।’

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक पर जनता दल यूनाइटेड द्वारा सरकार का समर्थन किये जाने के बाद सबसे पहले पार्टी के महासचिव पवन वर्मा ने सवाल उठाये थे। पवन वर्मा के बाद प्रशांत किशोर ने भी नीतीश कुमार के समक्ष नागरिकता कानून पर जदयू द्वारा मोदी सरकार का समर्थन किये जाने को लेकर असहमति प्रगट की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital